तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार एक वायरल ऑडियो क्लिप और बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर विवादों में है. वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में यह दावा किया जा रहा है कि मंत्री डी जयकुमार फोन पर एक महिला को गर्भपात करने कह रहे हैं.
9 मिनट के ऑडियो क्लिप में एक पुरुष और महिला के बीच बातचीत सुनाई दे रही है. इसमें पुरुष की आवाज मंत्री डी जयकुमार की बताई जा रही है, जो एक महिला को गर्भपात करने कह रहे हैं.
इस ऑडियो क्लिप के अलावा एक और क्लिप और बर्थ सर्टिफिकेट भी वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर डी जयकुमार गर्भपात ना होने पर महिला को अकेले में मिलकर बातचीत करने कह रहे हैं. ऑडियो क्लिप के साथ वायरल हो रहे बर्थ सर्टिफिकेट में पिता की जगह डी जयकुमार का नाम लिखा है.
हालांकि, इस ऑडियो क्लिप को डी जयकुमार ने गलत बताया है. उनका कहना है कि वायरल हो रही ऑडियो क्लिप झूठी है. उनकी आवाज को फैब्रिकेट कर चलाया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि शशिकला और टीटीवी दिनाकरन के लोग फर्जी ऑडियो क्लिप चलाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं. वो लोग मेरे खिलाफ लड़ नहीं सकते तो इस तरह की फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं. डी जयकुमार ने इस घटना को षड्यंत्र बताते हुए कहा इस झूठे ऑडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.