स्वाइन फ्लू के चलते पुणे में तीन और लोग मारे गए हैं जिसके बाद शहर में इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 52 हो गयी है.
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात जिन तीन लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई उनमें प्रभाकर गवाडे (38), नरेश भाटिया (35) तथा सागर भेलेराव (7) शामिल हैं जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे.
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलोजी में जांच के लिए आने वाले नमूनों की बढ़ती संख्या के कारण कई मामलों में नमूने की जांच रिपोर्ट मरीजों की मौत के बाद आ रही है.