राजस्थान के थार रेगिस्तान में एशिया के सबसे बड़े प्रक्षेपास्त्र परीक्षण क्षेत्र ‘पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज’ में भारत ने आज जबरदस्त सामरिक उपलब्धि हासिल करते हुए ‘सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस’ का सफल परीक्षण किया है.
पोखरण रेंज के चांदन क्षेत्र में ब्रह्मोस का लॉन्चिंग पेड बनाया गया था. ब्रह्मोस का यह 14वां परीक्षण था और इसके सफल परीक्षण ने प्रक्षेपास्त्र के क्षेत्र में भारत को अग्रणी देश बना दिया है. ध्वनि गति से तेज ब्रह्मोस का यह जमीन से जमीन में मारक क्षमता हासिल करने का परीक्षण था.