सोमालियाई समुद्री लुटेरों के चंगुल में दो महीने बिताने के बाद मुक्त हुए जापानी मालवाहक जहाज 'स्टॉल्ट वेलर' के कप्तान प्रभात गोयल समेत चालक दल के सभी सदस्य मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचे.
गोयल ने पत्रकारों से कहा कि दो महीने तक बंधक रहने के अनुभव को वे कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि समुद्री लुटेरों ने चालक दल को मानसिक प्रताड़ना दी. गोयल ने कहा कि सुरक्षित लौटकर सभी खुश हैं और मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि दो महीने का समय उनके लिए एक बुरे सपने की तरह था. चालक दल के सदस्यों के परिजन भी हवाई अड्डे पहुंचे थे.
उल्लेखनीय है कि सोमालियाई लुटेरों ने स्टॉल्ट वेलर का गत 15 सितंबर को अदन की खाड़ी से अपहरण कर लिया था.