scorecardresearch
 

दुर्गा पूजा के लिए भारतीय रेल शुरू करेगा स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेल दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. कुछ ट्रेनों की तो घोषणा भी कर दी गई है. इनमें सबसे पहले कोलकाता और आसनसोल के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

भारतीय रेल दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. कुछ ट्रेनों की तो घोषणा भी कर दी गई है. इनमें सबसे पहले कोलकाता और आसनसोल के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है.

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 27 सितंबर से 1 नवंबर तक आसनसोल के लिए आनंद विहार से एक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार सुबह 9.30 बजे चलेगी. वापसी में यह ट्रेन आसनसोल से चलकर आनंद विहार आएगी.

एक अन्य स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन 29 सितंबर से 02 नंवबर तक कोलकाता के चितपुर के लिए भी चलाई जाएगी. यह नई दिल्ली स्टेशन से हर सोमवार को रात 11.45 बजे चलेगी.

वापसी में यह ट्रेन वहां से रात 11.55 बजे चलेगी. यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद और कानपुर रुकेगी. यह ट्रेन तकरीबन 23 घंटों में यह यात्रा पूरी करेगी. इन ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच होंगे.

Advertisement
Advertisement