लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी दौरे तेज हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज से दो दिन की रायबरेली यात्रा पर जा रही हैं. सोनिया अपने संसदीय क्षेत्र में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक करेंगी. सोनिया गांधी इसके अलावा रायबरेली में कई जगहों पर औचक निरीक्षण भी करेंगी.
उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा के सोनीपत में किसानों से मुलाकात करेंगे. राहुल वहां इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट का उद्घाटन भी करेंगे. सोनीपत के बाद राहुल चंडीगढ़ जाएंगे. वहां शाम करीब 5 बजे पूर्व सैनिकों से मुलाकात करेंगे.