हम और आप अक्सर ही अपने राजनेताओं को गंभीर मुद्रा में देखते हैं. उनकी एक हंसी पर प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकते. और सोशल मीडिया पर तो ऐसा कई बार होता है जब हम अपने पोस्ट में नेताओं को टैग करके उनसे सवाल पूछ बैठते हैं.
शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी की पूरी कहानी
कुछ ऐसा ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के साथ हुआ. दरअसल ट्विटर पर एक शख्स ने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि आपके चमकते हुए दांतों का राज क्या है? शिक्षा मंत्री ने अपने इस फॉलोअर को निराश नहीं किया और झट से जवाब दिया कि इसमें मेरा नहीं, मेरे टूथपेस्ट का कमाल है.
Shalini Srivastav, a volunteer at d science lab,insisted on a selfie. Benaras se Dantewada. pic.twitter.com/EMGu7BXkQ1
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 8, 2015
@smritiirani Madam aapke daant to motiyon jaise chamak rahe hain
— Sandeep Kadian (@GappistanRadio) March 8, 2015
@GappistanRadio ye mera nahi, toothpaste ka kamaal hai.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 8, 2015