झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता साइमन मरांडी ने राज्य में भाजपा के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन का खुला विरोध करते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री यहां शपथ ग्रहण भले ही कर ले लेकिन उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना मुश्किल होगा.
साइमन मरांडी ने कल मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा के बीच हुए समझौते पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें तथा उनसे सहमत अन्य झामुमो विधायकों को कल के गुरुजी के कदम से निराशा हुई है.
ज्ञातव्य है कि दोनों दलों के बीच नये समझौते का विरोध कर रहे साइमन कल नाराजगी में कोलकाता चले गये थे और उन्होंने भाजपा से किसी भी प्रकार के समझौते का विरोध किया था.
साइमन ने दावा किया कि झामुमो के अनेक विधायक राज्य में भाजपा नीत सरकार के गठन के विरोध में है और यदि कल के समझौते के तहत यहां भाजपा के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण कर भी लिया तो उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना मुश्किल होगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने अभी भाजपा से समझौते के बारे में अपने सभी 18 विधायकों का दिल नहीं जीता है जिसका दुष्परिणाम विधानसभा की बैठक में देखने को मिल सकता है.