आमेर महल में चल रही सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ की शूटिंग पर रोक लगा दिया गया है.
इससे पहले आमेर महल में फिल्म ‘वीर’ की शूटिंग के तीसरे दिन गुरुवार को किले की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए थे. घायल होने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल थी.
रात को कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबंधित अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली थी और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. हादसे के समय जलेब चौक में लगभग पांच हजार लोग जमा थे. सिंह पोल के सामने दीवार के लगभग 6 फुट चौड़े और 25 फुट लम्बे रास्ते में 500 लोग शूटिंग देख रहे थे, तभी दीवार से सटकर खड़े लोगों पर धक्का लगने से दीवार ढह गई थी.