scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे ने कहा-BJP से नहीं होगा 2019 में गठबंधन, BMC चुनाव भी लड़ेंगे अकेले

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ चल रही अनबन के बीच एक बड़ा ऐलान किया है. ठाकरे ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ चल रही अनबन के बीच एक बड़ा ऐलान किया है. ठाकरे ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा.

निकाय चुनाव में भी गठबंधन नहीं
उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव पर भी अपनी राय रखी. ठाकरे ने निकाय चुनाव में गठबंधन के सवाल पर कहा कि उन्होंने बीजेपी के साथ किसी प्रकार का गठबंधन न करने का फैसला किया है और शिवसेना बीएमसी चुनाव बीजेपी के बिना ही लड़ेगी.

चुनाव के बाद सरकार पर फैसला
महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के सहयोग के सवाल पर ठाकरे ने कहा कि बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद इस मसले पर फैसला लिया जाएगा कि सरकार के साथ रहना है या नहीं. ठाकरे ने कहा कि सरकार में उनके मंत्री अपने इस्तीफे के साथ तैयार बैठे हैं. ठाकरे ने ये भी कहा कि बीजेपी से समर्थन वापस लेने से पहले हम बीजेपी को एक्सपोज करेंगे. ठाकरे ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया. नोटबंदी के फैसले पर ठाकरे ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने देश को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

तानाशाह की तरह काम करते हैं मोदी
उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सख्त टिप्पणी की. ठाकरे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी तानाशाह की तरह काम करते हैं. पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान की निंदा करते हुए ठाकरे ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया.

अखिलेश की तारीफ
उद्धव ठाकरे ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ की. मोदी सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए ठाकरे ने कहा कि अखिलेश अच्छा काम कर रहे हैं. ठाकरे ने कहा- कुछ लोगों ने अखिलेश के परिवार को तोड़ने की कोशिश की लेकिन आखिरकार उन्हें जीत मिली.

Advertisement
Advertisement