scorecardresearch
 

चीन विवाद: संजय राउत का ट्वीट- देश पीएम मोदी के साथ, लेकिन क्या हुआ? कुछ तो बोलो

चीनी सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों को लेकर अब विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस के बाद अब शिवसेना की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया है.

Advertisement
X
शिवसेना नेता संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत

  • भारत-चीन विवाद पर संजय राउत का ट्वीट
  • बिना गोली चले हमारे जवान शहीद हुए: संजय राउत

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक भिड़ंत में इन जवानों ने शहादत दी. इस घटना के बाद से ही देश में गुस्सा है और विपक्ष सरकार पर आग बबूला है. शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी मोदी सरकार से सवाल किया है. संजय राउत ने पूछा कि बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद हो गए, हमने क्या किया?

शिवसेना नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘चीन की मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते हैं. हमने क्या किया?’

संजय राउत ने लिखा कि चीन के कितने जवान मारे गए? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्री जी इस संघर्ष के घड़ी में देश आपके साथ है, लेकिन सच क्या है? बोलो, कुछ तो बोलो..देश सच जानना चाहता है. जय हिंद! शिवसेना सांसद ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी आप शूर और योद्धा हो..आपके नेतृत्त्व में देश चीन से बदला लेगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने भी पूछा था सरकार से सवाल

शिवसेना नेता से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार से तीखा सवाल पूछा था. भारत और चीन के बीच लद्दाख में लगातार बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं?

भारत-चीन विवाद की लाइव कवरेज पढ़ें...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि चीन ने हमारी जमीन को हड़प लिया.

दरअसल, गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. दूसरी ओर चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी ANI का दावा है कि चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं, हालांकि चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है और चीन बॉर्डर को लेकर सही जानकारी साझा करने की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement