आंतरिक सुरक्षा को लेकर लगातार विपक्ष का हमला झेल रहे केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि अगर कांग्रेस के नेता मेरे साथ नहीं हैं, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. शनिवार को हुए दिल्ली धमाकों के बाद कई बार पोशाक बदलने पर आलोचना झेल रहे पाटिल ने कहा कि आप नीतियों की आलोचना करें, न कि मेर कपड़ों की.
पाटिल ने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व की मांग पर इस पद पर हूं, जिस दिन मुझे इनका (नेतृत्व) समर्थन नहीं मिलेगा, मैं उसी दिन पद छोड़ने को तैयार हूं. गौरतलब है कि 13 सितंबर को हुए दिल्ली में सीरियल धमाकों के बाद से ही विपक्ष ने गृह मंत्री पर आंतरिक सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है.