scorecardresearch
 

इरफान पठान को 'बोल्‍ड' किया शिवां‍गी ने

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान शादी करने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में तैनात एक भारतीय राजनयिक की बेटी शिवांगी देव के साथ वो विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान शादी करने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में तैनात एक भारतीय राजनयिक की बेटी शिवांगी देव के साथ वो विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक इरफान के माता-पिता ने इस शादी के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इरफान और शिवांगी एक दूसरे को पिछले 6 साल से जानते हैं. इनकी पहली मुलाकात कैनबरा में 2003 में हुई थी. शादी में अभी कुछ वक्त है लेकिन पूरे पारंपरिक तरीके से वडोदरा में ही शादी होगी.

शिवांगी ऑस्ट्रेलिया में चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और बच्चों को डांस भी सिखाती हैं. तीन साल पहले इरफान ने शिवांगी को प्रपोज किया था. तब शिवांगी ने तो हां कह दी थी लेकिन दोनों परिवार इस शादी को अपनी मंजूरी नहीं दे रहे थे. अब सभी रजामन्द हैं.

Advertisement
Advertisement