scorecardresearch
 

'राम मंदिर ट्रस्ट' में शिवसैनिक को मिले जगह, पीएम को MLA ने लिखा खत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, 7 मार्च को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. यह दौरा पदभार संभालने के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास इस दौरे का विरोध करेंगे.

Advertisement
X
शिवसेना विधायक ने पीएम को लिखा खत
शिवसेना विधायक ने पीएम को लिखा खत

  • शिवसेना विधायक ने पीएम मोदी को लिखा खत
  • शिवसैनिक को ट्र्स्ट में जगह देने की मांग की है

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने पीएम मोदी को खत लिखा है. खत में उन्होंने बाला साहेब ठाकरे के राम मंदिर आंदोलन में योगदान का जिक्र करते हुए एक शिवसैनिक को 'राम मंदिर ट्रस्ट' में जगह देने की बात कही है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, 7 मार्च को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. यह दौरा पदभार संभालने के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. शिवसेना सांसद संजय राउत के मुताबिक उद्धव 7 मार्च को दोपहर में रामलला के दर्शन करेंगे और बाद में सरयू नदी के किनारे होने वाली आरती में शामिल होंगे.

ऐसे में इस खत के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. जाहिर है बीजेपी ने पिछले तीन दशकों के दौरान इस मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया है, यही वजह है कि हाल में सभी विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सॉफ्ट नजर आए हैं. वहीं अगर बात करें शिवसेना की तो उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही अयोध्या यात्रा की शुरुआत कर दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में हिंदुत्व को भुनाए बिना बीजेपी को हराना मुश्किल होगा.

Advertisement

महंत परमहंस दास उद्धव के दौरे का करेंगे विरोध

वहीं अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पर रामभक्तों को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने सत्ता की लालच में कांग्रेस से हाथ मिलाकर रामभक्तों को धोखा दिया है. लिहाजा उनको न तो अयोध्या में प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही उनको रामलला के दर्शन करने दिए जाएंगे. मैं खुद उद्धव ठाकरे का रास्ता रोकूंगा.'

और पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए SBI में खुला चालू खाता

नाराज तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को मक्का जाने तक की नसीहत दी है. उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए महंत परमहंस दास ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा राजनीति से प्रेरित है. अब उनको अयोध्या की बजाय मक्का जाना चाहिए.'

परमहंस दास ने कहा, 'हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए शिवसेना का गठन किया था, क्योंकि दुनिया में हिंदुओं के लिए अपना कोई देश नहीं है. बाला साहेब ठाकरे का सपना हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने का था.'

Advertisement

आपको बता दें कि ये वही महंत हैं जिन्होंने मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की मांग को लेकर अनशन किया था.

विवादों में आए थे परमहंस

संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की मांग को लेकर अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास चंदौली में अनशन पर बैठ गए थे. यह वही महंत हैं जिन्हें पिछले दिनों अयोध्या में आजतक पर एक ऑडियो चलने के बाद नृत्य गोपाल दास के लोगों ने निशाना बनाया था. इन पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद किसी तरह पुलिस इनको बचाकर वाराणसी ले गई थी.

और पढ़ें- महंत परमहंस दास ने तोड़ा अनशन, मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की मांग

महंत परमहंस दास ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट का संरक्षक और परमाध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर अन्न जल का त्याग कर दिया था. उनका कहना था कि जब तक संघ प्रमुख को ट्रस्ट का संरक्षक नहीं बनाया जाएगा तब तक वे अनशन पर रहेंगे.

Advertisement
Advertisement