scorecardresearch
 

बालासाहेब को जुबान दी थी...एक दिन शिवसेना का CM होगा: उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने  कहा है कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे का आज-कल में ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर अमित शाह के साथ फाइनल बात हो चुकी है.

Advertisement
X
सीटों के बंटवारे का आज-कल में ऐलान (फोटो-PTI)
सीटों के बंटवारे का आज-कल में ऐलान (फोटो-PTI)

  • सीटों के बंटवारे का आज-कल में ऐलान कर दिया जाएगा
  • सीट बंटवारे पर अमित शाह से फाइनल बात हो चुकी है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर लोगों में उत्सुकता है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज (शनिवार) कहा कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे का आज-कल में ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर अमित शाह के साथ फाइनल बात हो चुकी है.

पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीच में महाराष्ट्र सीएम पर कटाक्ष भी किया. शिवसेना प्रमुख ने बताया कि हम दोनों (सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच) सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे थे और इस बीच पितृपक्ष का मुद्दा सामने आ गया. तो मैंने कहा कि मेरा पक्ष केवल पितृ है..और पार्टी के सभी कार्यकर्ता पक्ष हैं.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब को जुबान दी थी कि एक दिन हमारे पास शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि इस बारे में आजकल में ऐलान कर दिया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब शिवसेना की शुरुआत हुई थी तो तब हम सितारों के बारे नहीं सोचा करते थे.

बदले भी भावना से नहीं हो कार्रवाई

उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से ईडी की पूछताछ वाले मामले का भी जिक्र किया. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हमने संघर्ष के साथ सब कुछ कमाया है न कि किसी ने हमें दिया है...तो मुझे यह देखकर खुशी नहीं होगी कि शरद पवार के साथ क्या हुआ या अजीत पवार ने क्या किया.

शरद पवार मामले का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वह समय याद दिलाया जब सरकार बालासाहेब को गिरफ्तार करना चाहती थी. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें(बाल ठाकरे) कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता है. इसलिए मैं सभी चीजें देख रहा हूं. हमें राजनीति में बदले की भावना से की गई कार्रवाई को स्वीकृति नहीं देनी चाहिए. उद्धव ने कहा कि हम लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करते हैं. हम ऐसा नहीं करते हैं तो एनसीपी और कांग्रेस में होने वाली चीजें हमें खुशी नहीं देती हैं.

Advertisement
Advertisement