scorecardresearch
 

शाइनी आहूजा 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

नौकरानी से बलात्कार के आरोपी अभिनेता शाइनी आहूजा की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X

नौकरानी से बलात्कार के आरोपी अभिनेता शाइनी आहूजा की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. शाइनी को आज अदालत में पेश किया गया. शाइनी ने अदालत में कहा कि उसे पता नहीं था कि आज उसकी पेशी है.

शाइनी के मुताबिक उसके वकील को भी पेशी के बारे में जानकारी नहीं थी..शाइनी ने ये भी कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. सुनवाई के वक्त कोर्ट में शाइनी की पत्नी और उसके पिता मौजूद नहीं थे. सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से शाइनी की मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की गई. इस रिपोर्ट में पहले ही तस्दीक हो चुकी है कि शाइनी ने अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार किया था.

डीएनए रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
सोमवार को आई डीएनए रिपोर्ट में यह बात साबित हो चुकी है कि शाइनी आहूजा ने अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक शाइन आहूजा के खून और यूरीन के सैंपल में अल्कोहल नहीं पाया गया है. इसका मतलब यह कि वारदात के वक्त शाइनी नशे में नहीं थे. मेडिकल रिपोर्ट में बालात्कार की शिकार महिला के गुप्तांगों पर चोट के निशान मिले हैं.

Advertisement

फिल्म निर्माताओं को शाइनी की जमानत का इंतजार

जाहिर है इन मेडिकल रिपोर्ट से शाइनी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. मुसीबतें उन फिल्म निर्माताओं की भी बढ़ी हुई है जिनकी फिल्में शाइनी की वजह से अटकी हुई हैं. शाइनी की दो फिल्में करीब- करीब पूरी हो चुकी है. ऐसे में निर्माताओं को भी उनकी जमानत का इंतजार है. बहरहाल शाइनी की जमानत के लिए अपर सेशंस कोर्ट में अर्जी दाखिल की जा चुकी है. जिस पर सुनवाई 3 जुलाई को होनी है.

Advertisement
Advertisement