झारंखड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वह सोमवार को दिन में 11 बजे इस्तीफा देंगे. यह फैसला उन्होंने रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और राज्य के उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी द्वारा समर्थन वापसी की धमकी के बाद लिया है.
गौरतलब है कि रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर कहा था कि झारखंड सरकार का फैसला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की बैठक में लिया जाएगा. लालू ने यह भी कहा था कि अगर शिबू सोरेन ने इस्तीफा नहीं दिया तो राजद द्वारा शिबू सरकार से समर्थन वापस भी लिया जा सकता है.
झारखंड के उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने भी शिबू सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो वो अपना इस्तीफा दें नहीं तो समर्थन वापस ले लिया जाएगा.