scorecardresearch
 

शत्रुघ्न का वार- 'मोदीजी कुछ करिए वरना चिड़िया चुग जाएगी खेत'

लेकिन हमारे पर कोई उत्तर नहीं है. क्या 2014 में हमने इन्हीं वादों के साथ सरकार बनाई थी, क्या 2019 में हम ये ही जवाब देंगे. शत्रुघ्न ने सीधा पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, समस्याओं में तुरंत रिस्पॉन्स करना जरूरी है, वरना चिड़िया चुग जाएगी खेत.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा (File)
शत्रुघ्न सिन्हा (File)

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष तो घेर ही रहा है, लेकिन उसके खुद के पार्टी नेता भी निशाना साध रहे हैं. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं, अब एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. शत्रुघ्न ने कहा कि अगर समस्याओं का जल्द निदान नहीं किया गया तो चिड़िया खेत चुग जाएगी.

मंगलवार सुबह शत्रुघ्न ने ट्वीट किया कि पटना का सांसद होने के नाते वहां के लोग मुझसे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, किसानों की हड़ताल, कश्मीर नीति, जजों के मुद्दे और उपचुनावों में हार पर सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हमारे पर कोई उत्तर नहीं है. क्या 2014 में हमने इन्हीं वादों के साथ सरकार बनाई थी, क्या 2019 में हम ये ही जवाब देंगे. 

Advertisement

शत्रुघ्न ने सीधा पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, समस्याओं में तुरंत रिस्पॉन्स करना जरूरी है, वरना चिड़िया चुग जाएगी खेत.

'तेजस्वी हैं तैयार'

आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के जोकीहाट में हार के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा ने निशाना साधा था. इस दौरान बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और आरजेडी के बीच बढ़ती नजदीकियों की एक और मिसाल देखने को मिली है, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बीजेपी और जेडीयू को नसीहत दे डाली कि वह प्रदेश के विकास के लिए काम करना शुरू करें वरना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जिम्मेदारी उठाने के लिए अब तैयार हैं.

सरकार की उपलब्धि सिर्फ वादे करना

इससे पहले भी सरकार के चार साल पूरे होने पर उन्होंने हमला बोला था. ट्विटर पर अपनी पार्टी के खिलाफ निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मुझसे यह सवाल पूछा जा रहा है कि मोदी सरकार के 4 साल की उपलब्धि क्या रही है तो मेरा जवाब है काम नहीं बल्कि केवल वादा करना.' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी वादे, वादे और सिर्फ वादे करने में सबसे अव्वल दर्जे की पार्टी रही है.

Advertisement
Advertisement