scorecardresearch
 

PM की तारीफ करना पड़ा महंगा, शशि थरूर से छिनी प्रवक्ता की कुर्सी

कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया है. हाल ही में शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े न्योते को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की थी. इसी के बाद से कांग्रेस में उन पर हमले शुरू हो गए थे.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया है. हाल ही में शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े न्योते को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की थी. इसी के बाद से कांग्रेस में उन पर हमले शुरू हो गए थे.

केरल प्रदेश कमेटी ने हाल ही में थरूर को मोदी की तारीफ के लिए चेतावनी दी थी. कमेटी के उपाध्यक्ष एमएम हसन ने इस मुद्दे पर कहा था, 'हम सिर्फ उन्हें मोदी की तारीफ नहीं करने को कह रहे हैं. यह कांग्रेस के आदर्शों के विरुद्ध है.' विरोध बढ़ने पर थरूर ने अपनी सफाई में कहा था, 'उन्होंने सिर्फ मोदी के अभियान की तारीफ की थी. मैं बीजेपी का समर्थक सिर्फ इसलिए नहीं हो जाऊंगा कि मैंने इस अभियान के लिए कुछ अच्छी बातें कह दी.'

दरअसल, कुछ महीने पहले रहस्यमय हालत में दिल्ली के पांच सितारा होटल में मृत मिली सुनंदा पुष्कर से जुड़े मामले में भी थरूर पर सवाल खड़े होते रहे हैं. सुनंदा शशि थरूर की पत्नी थीं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस का एक खेमा इन बातों से खुश नहीं था. सूत्रों के मुताबिक इन्हीं कारणों के चलते थरूर पर कार्रवाई हुई.

Advertisement
Advertisement