इकोनॉमी क्लास को कैटेल क्लास कहे जाने को लेकर विवादों के घेरे में आये विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
थरूर की टिप्पणी पर मचा बवाल
थरूर उस समय लाइबेरिया और घाना की सरकारी यात्रा पर थे, जब उनकी टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हुआ था. स्वदेश पहुंचने के बाद उन्होंने सोनिया से मुलाकात की. सोनिया से करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद थरूर संवाददाताओं से बात किये बगैर वहां से चले गये. ट्वीटर पर थरूर के बयान की कांग्रेस ने निंदा की थी, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थरूर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उनसे त्यागपत्र देने तक की मांग की थी.
पहले ही मांग चुके हैं माफी
हालांकि ‘कैटल क्लास’ संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर चौतरफा हमले झेल रहे शशि थरूर ने इसके लिये माफी मांग ली थी और कहा था कि उनका विमान के इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए थरूर के बयान को महज एक मजाक करार दिया था.