एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला के भतीजे टीवी महादेवन का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर तिरुविदैमरूदुर में महालीगेश्वर मंदिर के भीतर पूजा के दौरान महादेवन गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
आपको बता दें कि शशिकला के बड़े भाई डॉक्टर विनोदगन के बेटे महादेवन (47 वर्ष) को मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी फोरम का सचिव बनाया गया था.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिन में अंतिम संस्कार किये जाने की संभावना है जिसमें एआईएडीएमके उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शामिल होने की संभावना है. महादेवन तंजावुर मेडिकल सेन्टर के प्रबंध निदेशक थे जिसकी स्थापना उनके पिता ने की थी.