मैच के दौरान शेन वॉर्न ने बीयर पी, हो सकती है कार्रवाई
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉन के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. वॉर्न पर आरोप है कि उन्होने मैच के दौरान बीयर पी. मैच के दौरान एक दर्शक ने वॉर्न की तरफ बीयर का मग बढ़ाया तो वॉर्न ने उसे पी लिया.
X
आज तक ब्यूरो
- सेंचुरियन,
- 07 मई 2009,
- (अपडेटेड 07 मई 2009, 7:44 PM IST)
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉन के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. वॉर्न पर आरोप है कि उन्होने मैच के दौरान बीयर पी. मैच के दौरान एक दर्शक ने वॉर्न की तरफ बीयर का मग बढ़ाया तो वॉर्न ने उसे पी लिया.