scorecardresearch
 

देहरादून में बारिश के चलते 3 मकान गिरे,7 की मौत, PM ने जताया दुख

उत्तराखंड में इन दिनों मुसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून में शनिवार को भूस्खलन की वजह से तीन मकानों के ढह जाने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही उत्तराखंड में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.

Advertisement
X
बारिश ने मचाई भारी तबाही
बारिश ने मचाई भारी तबाही

उत्तराखंड में इन दिनों मुसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून में शनिवार को भूस्खलन की वजह से तीन मकानों के ढह जाने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही उत्तराखंड में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में भारी बारिशों के कारण हुई मौतों पर दुख जाहिर किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'घटना शहर के काठबंगला क्षेत्र में तड़के करीब 2 बजे हुई. बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन हुआ और मलबा तीन मकानों के ऊपर आ गिरा.

राजपुर पुलिस थाना के प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मकानों के मलबे से एक महिला के शव सहित सात शव निकाले गए हैं. घटना के समय लोग सोए हुए थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी ने कहा कि मकानों के मलबे में किसी अन्य शव के फंसा होने की आशंका नहीं है. राज्य के पौढ़ी, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में शुक्रवार को बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement