scorecardresearch
 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सहवाग नंबर वन पर बरकरार

भारतीय टीम भले ही श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर सकी हो लेकिन सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रखी है जबकि सचिन तेंदुलकर ताजा आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

भारतीय टीम भले ही श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर सकी हो लेकिन सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रखी है जबकि सचिन तेंदुलकर ताजा आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

गॉल टेस्ट में 109 और 31 रन बनाने वाले सहवाग और दूसरे स्थान पर काबिज कुमार संगकारा के बीच 14 अंक का अंतर है. इस बीच श्रीलंकाई आफ स्पिनर गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर से रिटायर हुए. मुरलीधरन रैंकिंग में रिकार्ड 214 टेस्ट और 1711 दिन तक नंबर वन पर रहे थे.

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले और पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ दूसरे स्थान पर हैं. भारत के ईशांत शर्मा एक पायदान गिरकर 22वें स्थान पर आ गए जबकि श्रीलंका के रंगाना हेराथ छह पायदान नीचे 31वें स्थान पर खिसक गए. प्रज्ञान ओझा नौ पायदान गिरकर 58वें स्थान पर हैं.

बल्लेबाजों में भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी जगह बरकरार रखने में नाकाम रहे. गंभीर छह पायदान गिरकर 10वें, लक्ष्मण दो पायदान नीचे 15वें, द्रविड़ एक पायदान नीचे 18वें और धोनी चार पायदान गिरकर 40वें स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement