रेप में नाकाम रहने के बाद दो हैवानों ने 11 साल की बच्ची पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. बच्ची चार दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. मामला कोलकाता के पास हावड़ा के सालकिया का है.
पड़ोसियों को वारदात का पता तब चला जब चारों ओर से आग की लपटों से घिरी हुई लड़की जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रही थी. अपने आखिरी शब्दों में बच्ची ने दो लोगों को नाम लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने ही उस पर आग लगाई थी. यही नहीं लड़की ने यह भी बताया कि उन्होंने उससे बलात्कार करने की कोशिश की थी और घरवालों को इस बारे में ना बताने की धमकी भी दी थी.
हावड़ा पुलिस ने कुंदन मलिक और सूरज मलिक नाम के दो लोगों को हत्या और रेप की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात पिछले हफ्ते बुधवार की है और रविवार को लड़की ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. लड़की को जब पड़ोसियों ने जलते हुए देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बच्ची की मकान मालकिन शिखा मंडल प्रत्यक्षदर्शियों में से एक थीं.
शिखा मंडल ने कहा, 'बेहोश होने से पहले लड़की ने मुझे बताया कि वह शौच के लिए बाहर गई हुई थी और झाड़ियों के पीछे छिपे कुंदन ने उसे दबोच लिया और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की. उसके बाद बच्ची ने कुंदन के हाथ में दांत काट दिया और उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की. लेकिन कुंदन ने पीछे से उसे धक्का दिया और जब वह जब जमीन पर गिर गई तो उसने उसके ऊपर कैरोसीन डालकर आग लगा दी.'
डॉक्टरों के मुताबिक लड़की 70 फीसदी जल चुकी थी. उसकी हालत इतनी नाजुक थी कि पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई थी इसलिए शिखा मंडल के बयान को ही उसका आखिरी बयान माना जाएगा.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुंदन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसके दोस्त सूरज ने लड़की को आग के हवाले किया. सूरज पड़ोस में छिपा था और उसके पास से केरोसीन की बोतल भी बरामद कर ली गई है.
पुलिस अब दोनों को वारदात वाली जगह ले जाकर क्राइम सीन रिकन्स्ट्रक्ट करने की कोशिश करगी. उधर, आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए लगभग 500 महिलाओं ने पुलिस थाने के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया.