दुनिया के सबसे कठिन कामों में एक होता है लड़का होना, क्योंकि कई बार सिर्फ लड़का होने के चलते आपको उन गलतियों के बदले भी सुनना पड़ जाता है जो आपने कभी की ही नहीं.
आप रो नहीं सकते, ज्यादा देर तक बीमार नहीं रह सकते, बाय डिफॉल्ट आपकी हैण्डराइटिंग खराब होती है, हर चौथे दिन खुद की शक्ल को छूरे से घिसना होता है, बस-ट्रेन में सीट खाली होने पर भी नहीं बैठ सकते.
लेकिन इन सब से बड़ी समस्या होती है फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर चुनते वक्त, साथ ही व्हाट्सएप और सात-भांत के अन्य मैसेजिंग एप्स के लिए अलग-अलग फोटो चुनते हुए भी.
दरअसल समस्या इसलिए शुरू होती है कि आप फोटोशॉप चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकते, लडकों का ये अघोषित सा नियम है कि Awww-Awwww की तरह यह भी कन्याओं के लिए छोड़ दिया गया है बदले में कॉन्ट्रास्ट जरूर थोड़ा-घटा बढ़ा लिया जाता है, फोटोएडिटिंग के नाम पर लडकों का सिर्फ फोटो ब्लैक एंड व्हाईट करना या बॉर्डर लगाने का हक बनता है.
फोटो में आप ज्यादा मोटे दिखना नहीं चाहते, दुबला होना अभिशाप है, आप बिन नहाए या दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर फोटो डालने की सोच ही नहीं सकते, मतलब महीने के पच्चीस दिन तो बेकार गए, साथ ही नहाया-धोया होना भी खतरनाक है क्योंकि अगला सीधे 'Aaj naha liya be, kitte saal me paani daala aalsi, insaan lag raha hai' लिख कर खड़े-खड़े धो सकता है.
वेशभूषा के साथ स्थान का ध्यान भी रखना होता है, आप मंदिर के सामने दिख जाएं तो 'ड्यूडापा' भ्रष्ट हो सकता है, पान के टपरे या पीछे 'ठंडी और ड्राफ्ट बियर यहां मिलती है' से भी दूर जाना होता है, और तो और फोटो के साथ अगर जीपीएस लोकेशन भी आ जाए तो आप फंस सकते हैं क्योंकि चिरहुला में बैठे-बैठे आपने फोन पर आधी फ्रेन्डलिस्ट को पुणे में होने की खबर दे रखी है.
आप पीवीआर के सामने फोटो नहीं डाल सकते वर्ना वो गरल-फ्रेंड जिसे आपने लूज मोशन का बहाना मारकर टरका दिया था, रसद-कुमुक लेकर धावा बोल सकती है.
कई बार तो फोटो लेते वक्त आपको चेहरे का एक भाग छुपा कर अर्धफोटोएश्वर वाला पोज देना पड़ जाता है क्योंकि दूसरी आंख पर चौराहे में भिड़ने के काले निशान जो हैं, आप मासूम नहीं दिख सकते क्योंकि उसे आपका मैच्योर लुक पसंद है, और मैच्योर लुक में कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करती.
और सबसे दुखद ये कि लड़के होने के कारण आप होंठ सिकोड़ कर सेल्फी भी नहीं ले सकते, और ले-देकर एक ढ़ंग की फोटो आ भी गई तो क्या? 49 जनों को टैग करने पर भी दस लाइक और नौ बेइज्जती वाले कमेन्ट से ज्यादा तो कुछ मिलना है नहीं.