scorecardresearch
 

बीजेपी का आरोप- सीएम न बनकर भी सत्ता पर कब्जा चाहती हैं शशिकला

बीजेपी नेता एस. प्रकाश ने कहा कि अपनी पसंद का सीएम उम्मीदवार घोषित कर शशिकला ने तमिलनाडु सरकार पर नियंत्रण की अपनी मंशा साफ कर दी है. बता दें कि AIADMK ने ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना है.

Advertisement
X
शशिकला
शशिकला

आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी करार दिए जाने के बाद भले ही शशिकला का सीएम बनने का सपना चकनाचूर हो गया हो लेकिन उनके विरोधी मानते हैं कि शशिकला अब भी सत्ता पर अपना कंट्रोल चाहती हैं. बीजेपी ने कहा है कि शशिकला तमिलनाडु सरकार अपने कब्जे में रखना चाहती हैं.

बीजेपी नेता एस. प्रकाश ने कहा कि अपनी पसंद का सीएम उम्मीदवार घोषित कर शशिकला ने तमिलनाडु सरकार पर नियंत्रण की अपनी मंशा साफ कर दी है. बता दें कि AIADMK ने ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना है.

कई नेताओं को किया बर्खास्त

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने चेन्नई के पोएज गार्डन में कई घंटों तक समर्थक विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद PWD मंत्री ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना गया था. साथ ही शशिकला ने तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम समेत उनके खेमे के कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

सरकार बनाने का दावा पेश

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को ही ई. पालानीसामी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने समर्थक विधायकों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल को पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Advertisement

जयललिता के करीबी

जब जयललिता को दिल का दौरा पड़ा था और वह अस्पताल में भर्ती हुई थी. तब उनके उत्तराधिकारियों के नाम में ई. पालानीसामी का नाम भी आया था. वह काफी लंबे समय से पार्टी का हिस्सा रहे हैं और जयललिता के भरोसेमंद लोगों में से एक थे.

Advertisement
Advertisement