भगवा आतंकवाद को लेकर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी पर बवाल अभी थमा नहीं है. मंगलवार को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस पर अपनी राय जाहिर की है.
खुर्शीद ने शिंदे की बात का समर्थन किया है. विदेश मंत्री ने कहा कि जो बात कही है वो गृहमंत्रालय के पास मौजूद तथ्यों पर आधारित है. खुर्शीद ने कहा कि मौजूदा गृहमंत्री और पूर्व गृहमंत्री ने वही कहा, जो जांच एजेंसियों ने सरकार को बताया है.
शिंदे के बयान को लेकर पिछले 3 दिन से घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने शिंदे के बहाने पूरी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर रुख बना रखा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे बयानों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी. जबकि बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि शिंदे के बयान से असली आतंकवादियों का हौसला बढ़ेगा.
शिंदे ने रविवार को जयपुर में कहा था कि उनके पास इस बात की रिपोर्ट है कि बीजेपी और संघ के ट्रेनिंग कैंप में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है.
हालांकि कुछ ही घंटे बाद शिंदे अपनी बात से पलट गए थे. शिंदे सफाई देते हुए कह दिया कि उन्होंने हिंदू आतंकवाद नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद कहा था.