मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सचिन पायलट पर तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सचिन पायलट की हरकतें पार्टी के अनुशासन के खिलाफ हैं. इन युवाओं में धैर्य नहीं है. इसके साथ ही दिग्विजय ने सचिन पायलट को धैर्य रखने की सलाह दी है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सचिन पायलट को सांसद, केन्द्रीय मंत्री, राजस्थान पार्टी प्रमुख और डिप्टी सीएम बनाया गया, उनकी उम्र क्या है? वह अभी भी युवा है, उसे थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. उनकी हरकतें पार्टी के अनुशासन के खिलाफ हैं. इन युवाओं में धैर्य नहीं है.
पायलट बोले- 5 साल की मेहनत फिर भी गहलोत बने CM, ये सत्ता नहीं आत्मसम्मान की बात
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन कर लिया था. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के कारण कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उस समय सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कई आरोप लगाए थे.
हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के दोस्त सचिन पायलट ने इंडिया टुडे मैगजीन से बात करते हुए कहा कि मैं राजस्थान कांग्रेस का हिस्सा रहते हुए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और राजस्थान में कांग्रेस बनवाई है. अगर कोई व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं माना जा सकता है कि मैं उनसे जुड़ जाऊंगा.
इसे पढ़ें: राजनीति के इस तिराहे पर खड़े हैं सचिन पायलट, किधर बढ़ाएंगे कदम?
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं बीजेपी में शामिल होने वाला हूं, वो मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने उकसावे और पद छीनने के बावजूद पार्टी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है. हम भविष्य के लिए अपनी रणनीति तय करने जा रहे हैं.