scorecardresearch
 

केरल की सबिता बनी ट्रांसजेंडर मिस इंडिया

केरल की 23 वर्षीय सबिता को ट्रांसजेंडर (विपरित लिंग की तरह व्यवहार करने वालों) के सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2010 का खिताब दिया गया. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में देश भर के ट्रांसजेंडरों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
X

केरल की 23 वर्षीय सबिता को ट्रांसजेंडर (विपरित लिंग की तरह व्यवहार करने वालों) के सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2010 का खिताब दिया गया. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में देश भर के ट्रांसजेंडरों ने हिस्सा लिया था.

तीन दिन तक चलने वाले इस सौंदर्य प्रतियोगिता में कुल 19 भागीदारों ने हिस्सा लिया. यह समारोह कल समाप्त हुआ. इस प्रतियोगिता में सलेम की मनिमेकला और बेंगलरू की रामया को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला.

लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री स्नोहा ने सबिता को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: छह हजार और चार हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. विपरितलिंग की तरह व्यवहार करने वालों के उत्थान के लिए काम करने वाले सलेम ट्रस्ट ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था.

Advertisement
Advertisement