scorecardresearch
 

जय शाह मानहानि केस: रोहिणी सिंह ने वापस ली याचिका, ट्रायल का करेंगी सामना

पत्रकार रोहिणी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की ओर से दायर मानहानि मामले में मुकदमे का सामना करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

  • पत्रकार रोहिणी सिंह ने मुकदमे का सामना करने का फैसला किया
  • अदालत ने द वायर और रोहिणी सिंह की याचिका को किया स्वीकार

पत्रकार रोहिणी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की ओर से दायर मानहानि मामले में मुकदमे का सामना करने का फैसला किया है. साथ ही द वायर और रोहिणी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि के मुकदमे को खत्म करने की मांग वाली याचिका को वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने पत्रकारिता के बारे में कुछ तीखी टिप्पणियां कीं. बेंच ने कहा कि हम बहुत कहना चाहते हैं, लेकिन कहेंगे नहीं. इसके जवाव में कपिल सिब्बल ने कहा कि हम भी बहुत कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन नहीं कहेंगे.

Advertisement

यह देखते हुए कि यह सामान्य रूप से एक समस्या बन गई है, अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस मुद्दे को एक उचित मंच पर संबोधित करने की आवश्यकता है.

Advertisement
Advertisement