scorecardresearch
 

गोवा में स्टार प्रचारक होंगे रघु, विशाल डडलानी पर सस्पेंस बरकरार

गोवा में युवा वोटरों को टारगेट करने के लिए आप रघु को मैदान में उतार रही है, रघु 13 जनवरी को गोवा के मापुसा में आप के लिए पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी के दूसरे बड़े स्टार कैंपेनर विशाल डडलानी के प्रचार करने पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement
X
गोवा में रघु स्टार प्रचारक
गोवा में रघु स्टार प्रचारक

गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार आम आदमी पार्टी गोवा में प्रचार के लिए कई तरीके अपना रही है. टीवी शो रोडीज़ को होस्ट करने वाले रघुराम जिन्हें लोग रघु के नाम से जानते हैं वह 13 जनवरी से आप के लिए प्रचार करेंगे. रघु आम आदमी पार्टी के पुराने समर्थक हैं और पूर्व में लोकसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं.

गोवा में युवा वोटरों को टारगेट करने के लिए आप रघु को मैदान में उतार रही है, रघु 13 जनवरी को गोवा के मापुसा में आप के लिए पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी के दूसरे बड़े स्टार कैंपेनर विशाल डडलानी के प्रचार करने पर अभी सस्पेंस बरकरार है. विशाल का नाम अभी पंजाब और गोवा विधानसभा के लिए प्रचारकों की लिस्ट से नदारद हैं. ट्विटर पर जैन मुनि पर कमेंट करने के बाद से ही विशाल आप के कार्यक्रमों से नदारद रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर आप विशाल के व्यस्तताओं का हवाला दे रही है.

Advertisement
Advertisement