राजधानी दिल्ली में दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गोविंदपुरी इलाके में एक शख्स को सात साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बच्ची ने मंगलवार को आपबीती अपने घरवालों को बताई जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में रहता है.
वहीं दूसरा मामला अमर कॉलोनी का है, जहां एक युवक ने सोलह साल की लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस के मुताबिक दोनों दोस्त हैं. घरवालों का आरोप है विक्की नाम का ये युवक लड़की को एक फ्लैट में ले गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. आरोपी खुद को लड़की का पति बता रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
तीसरा मामला डिफेंस कॉलोनी का है जहां एक सीबीआई सब इंस्पेक्टर पर डीयू की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. आरोपी का नाम कमल है. बुधवार दोपहर उसे एक रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में वो जमानत पर रिहा हो गया.
वहीं द्वारका में रहने वाली एक इंजीनियरिंग की छात्रा का आरोप है कि एक ऑटो ड्राइवर ने उसे अगवा करने की कोशिश की. मामला बीस जनवरी का है. पीड़ित लड़की का कहना है कि वो ऑटो से मुखर्जीनगर से महिपालपुर जा रही थी. रास्ते में प्यास लगने पर ऑटो ड्राइवर ने उसे पानी दिया लेकिन पानी पीते ही वो बेहोश हो गयी. जब उसे होश आया ऑटो नोएडा की तरफ जा रहा था. जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने ऑटो से छलांग लगा दी. मुखर्जीनगर थाने में केस दर्ज करवाया गया है.