scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर नेशनल वॉर म्यूजियम जाएंगे PM मोदी, धनुष तोप होगी परेड का आकर्षण

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 26 जनवरी की सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद किया गया है. इसके अलावा नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गों पर यातायात 25 जनवरी शाम 6 बजे से ही बंद करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
नेशनल वॉर मेमोरियल (Courtesy- Twitter)
नेशनल वॉर मेमोरियल (Courtesy- Twitter)

  • धनुष होवित्जर तोप को हाल ही में भारतीय सेना में किया गया है शामिल
  • परेड में 21 बैंड करेंगे शिरकत, सिग्नल कोर दस्ते की अगुवाई करेंगी कैप्टन तान्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस पर पहली बार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर म्यूजियम) जाएंगे. इस मौके पर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख उनकी अगवानी करेंगे.

इस बार गणतंत्र दिवस परेड के नए आकर्षण धनुष 145 एमएम 52 कैलिबर होवित्जर तोप रहेगी जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. DRDO की ओर से एंटी सैटेलाइट वेपन सिस्टम का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस के मार्चिंग काफिले में आर्मी एयर डिफेंस कोर के दस्ते की शिरकत पहली बार होगी. वहीं सिग्नल कोर दस्ते की अगुआई कैप्टन तान्या शेरगिल करेंगी. वो अपने परिवार में चौथी पीढ़ी की सेना अधिकारी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 370 हटाने के बाद खास होगी जम्मू-कश्मीर की झांकी, कश्मीरी पंडितों की वापसी का होगा संदेश

परेड में 14 मिलिट्री बैंड समेत कुल 21 बैंड हिस्सा लेंगे. मिलिट्री बैंड 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भी शामिल होंगे.

परेड के सेकेंड इन कमांड मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने बताया कि महिलाएं सभी मार्चिंग दस्तों में शामिल होंगी लेकिन महिलाओं के लिए परेड में अलग से कोई दस्ता नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 26 जनवरी की सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

इसके अलावा 26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गों पर यातायात 25 जनवरी शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों पर जाने से बचने की एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
Advertisement