भारत में तैनात इस्राइली राजदूत मार्क सोफर ने आज आतंकवाद की तीखी निंदा करते हुए कहा कि कोई भी मजहब आतंकवाद की शिक्षा नहीं देता है और धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले लोग इसे बदनाम कर रहे हैं.
सोफर ने मुंबई हमलों में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये यहां दक्षिण मुंबई में कलाघोडा स्थित यहुदियों के एक पूजा स्थल पर एक कार्यक्रम में शरीक हुए.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद तो आतंकवाद है, वह कोई मजहब नहीं समझता. आतंकवादी इस्लाम के नाम का दुरूपयोग और बदनाम कर रहे हैं. कोई भी मजहब हमें हिंसा, घृणा या आतंकवाद की शिक्षा नहीं देता. हम सभी को अवश्य ही इसका मुकाबला करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए आतंकवादी अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे पाये.