आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की छुट्टी विरोधी पार्टियों ने चुटकी ली है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही ओर से AAP पर तंज कसे जा रहे हैं. बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्विटर पर लिखा, 'बिजली-पानी हाफ, भूषण-यादव साफ.'
Bijli paani half , Bhushan Yadav saaf !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 4, 2015
वहीं पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पार्टी में विरोधी आवाजों को दबा रही है. उन्होंने कहा, 'इसका मतलब है कि अगर आप पार्टी में अपनी बात कहेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा. फिर बीजेपी और उनमें अंतर क्या है? यह वैसी ही डिक्टेटरशिप है, जैसी बीजेपी में है.'
हालांकि दिल्ली चुनावों में करारी हार झेलने वाली बीजेपी को भी जैसे चुटकियां लेने का मौका मिल गया है. पार्टी नेता विजय गोयल ने पूछा है कि अब AAP के आजादी और लोकतंत्र के सिद्धातों का क्या हुआ?
What happened to AAP’s principle of free speech and democracy?: Vijay Goel, BJP on Yogendra Yadav and Prashant Bhushan removed from PAC
— ANI (@ANI_news) March 4, 2015
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को निराशा होगी.
..hopeful of unity and good governance. This incident will surely disappoint people: KC Tyagi, JDU
— ANI (@ANI_news) March 4, 2015