आईपीएस अधिकारी वीके जोहरी को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है. रविवार को इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई. यह आदेश कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने जारी किया है.
बता दें कि ACC की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं और गृह मंत्री अमित शाह इसके सदस्य हैं.
जोहरी मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो कैबिनेट सचिवालय के अंतर्गत आने वाले खुफिया एजेंसी RAW में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
जोहरी 31 अगस्त को रजनी कांति मिश्रा की जगह पदभार संभालेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि जोहरी को 'तत्काल प्रभाव' के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय में ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के रूप में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
लगभग 2.5 लाख जवानों की ताकत के साथ वर्तमान में बीएसएफ देश की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है. बीएसएफ को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत के दो सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील सीमाओं को सुरक्षित करने का काम सौंपा गया है.
बीएसएफ के अलावा दो अन्य सीमा रक्षक बल ITBP (चीनी सीमा पर तैनात) और SSB (नेपाल और भूटान की सीमा पर तैनात) हैं.