scorecardresearch
 

बेंगलुरु: 'लिबरल सोसाइटी' पर ओवैसी का प्रहार, कहा- हमें तुम्हारी जरूरत नहीं

ओवैसी ने आगे कहा, टीपू बहादुर था जिसने अपने बेटे को कुर्बान किया. तो क्यों है अकबर की फोटो...क्यों है टीपू की फोटो, क्योंकि हमारे बुजुर्गों ने कहा कि यह मुल्क सबका है. ये राम को मानने वालों का देश है.

Advertisement
X
ओवैसी ने कहा-हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान को पाक नहीं मानते, भारत को पाक मानते हैं (फाइल फोटो)
ओवैसी ने कहा-हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान को पाक नहीं मानते, भारत को पाक मानते हैं (फाइल फोटो)

  • ओवैसी के मंच पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
  • ओवैसी ने नारेबाजी की निंदा की, कहा-भारत हमारा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गुरुवार को एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया. यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ एक जनसभा चल रही थी. मंच पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. तभी एक लड़की मंच पर पहुंची और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. ओवैसी ने उस लड़की को नारेबाजी करने से रोका लेकिन वह नहीं मानी. बाद में पुलिस की मदद से उसे हटाया गया. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस नारेबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसकी आलोचना की.

इस घटना के बाद मीडिया को दिए बयान में ओवैसी ने कहा, हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान को पाक नहीं मानते, हम भारत को पाक मानते हैं. अपने बयान में ओवैसी ने लिबरल सोसाइटी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'ये जो लिबरल सोसाइटी के लोग हैं, जो खुद को लिबरल मानते हैं...जो संविधान के बारे में कुछ भी नहीं जानते और इस तरह के नारे लगाते हैं.' ओवैसी ने कहा, आपको नारे लगाने हैं तो मुसलमानों के करीब नहीं आइए...70 साल के बाद भी हम मुसलमानों को शक की निगाह से देखा जाता है. मुझे तकलीफ है कि कैसे कोई दूसरे मुल्क के नारे लगा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'ये सो कॉल्ड (तथाकथित) लिबरल लोग हमारे सामने फतीहा पढ़ते हैं..जाओ कहीं और पढ़ो. तुम बनाओ अपना शाहीन बाग, बिलाल बाग...खुद को बनाओ, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं.' ओवैसी ने आगे कहा, 'टीपू बहादुर था जिसने अपने बेटे को कुर्बान किया. तो क्यों है अकबर की फोटो...क्यों है टीपू की फोटो, क्योंकि हमारे बुजुर्गों ने कहा कि यह मुल्क सबका है. ये राम को मानने वालों का देश है..गुरु नानक वालों का देश है...हमारी लड़ाई किसी कौम के विरुद्ध नहीं है. हमारी लड़ाई बीजेपी के काले कानून के खिलाफ है.'

बता दें, ओवैसी का यह बयान अमूल्या नाम की उस लड़की की नारेबाजी के बाद आई है जिसमें उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की कड़ी निंदा की और इस घटना से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की घटना की निंदा करता हूं. इस लड़की का हमसे कोई लेना-देना नहीं है. हमारे लिए भारत जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा.' इससे पहले AIMIM के प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया. कर्नाटक के गुलबर्गा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने कहा कि हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. आजादी मांगने से नहीं मिलती है, तो उसको छीन लेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: वारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा- हम 15 करोड़ 'मुस्लिम' 100 करोड़ लोगों पर भारी

Advertisement
Advertisement