जिम्बाब्वे दौरे के लिये दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कप्तान सुरेश रैना ने आज कहा कि सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से युवाओं को त्रिकोणीय श्रृंखला और मेजबान देश के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.
रैना ने टीम की रवानगी से पूर्व यहां कहा, ‘‘ हमें सीनियर खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने विश्राम लिया है. इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका मिलेगा. हमारे पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इन सभी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है.’’ भारतीय टीम नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित आठ सीनियर खिलाड़ियों के बिना 28 मई से नौ जून के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका की है. इसके बाद 12 और 13 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 मैच होंगे.
रैना ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली युवा टीम संतुलित है और उम्मीद जतायी कि वे त्रिकोणीय श्रृंखला और ट्वेंटी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी रोमांचक श्रृंखला होगी. हमारी टीम संतुलित है. हमारे पास कई अच्छे बल्लेबाज हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया. हमारा आक्रमण भी अच्छा है और हमारे पास उपयोगी आलराउंडर हैं. यदि हम कड़ी मेहनत करेंगे तो श्रृंखला जीतने में सफल रहेंगे.’’
तेंदुलकर और धोनी के अलावा सीनियर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह और आशीष नेहरा भी इस दौरे पर नहीं जा रहे हैं.{mospagebreak}
भारत त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शुरुआत 28 मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में करेगा. इसके बाद वे श्रीलंका से 30 मई (बुलावायो) जिम्बाब्वे से तीन जून और श्रीलंका से पांच जून (दोनों हरारे) में भिड़ेगा. त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल नौ जून को हरारे में खेला जाएगा.
टीम इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 12 जून और 13 जून को दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
मैनेजर जी वी के रंगाराजू ने कहा कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर देर रात तक बाहर नहीं रहने के लिये कोई खास निर्देश नहीं दिये हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बोर्ड से कोई विशेष निर्देश नहीं मिले हैं. पहले के जो भी निर्देश थे वही इस दौरे में भी लागू होंगे.’’
भारतीय टीम इस प्रकार है: त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला: सुरेश रैना (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, विनय कुमार, अशोक डिंडा, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा और नमन ओझा.
ट्वेंटी-20 टीम: सुरेश रैना (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, विनय कुमार, अशोक डिंडा, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा और पीयूष चावला.