रेलवे द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण करने के वाम दलों के आरोपों को नकारते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनका विभाग कोई भी जमीन जबरन नहीं अधिगृहीत करेगा. वह उन्हीं लोगों से भूमि खरीदेगा, जो उसे बेचने के इच्छुक होंगे.
ममता ने कहा, ‘‘यदि कोई विवाद है तो हम जबरन अधिग्रहण नहीं करेंगे. यदि जनता अपनी भूमि देती है तो हम उसे खरीदेंगे.’’ ममता ने पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा पर इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही आश्वासन दिया कि रेलवे कोई भी भूमि जबरन नहीं अधिगृहीत करेगी.
उन्होंने कहा कि माकपा सांसद बासुदेव आचार्य रेलवे पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष थे. उस समय वाम दलों ने इसका विरोध नहीं किया. अब वे इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इन खबरों को गलत बताया कि सरकार उत्तर प्रदेश में समर्पित माल ढुलाई कारिडार के लिए 2500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे को केवल 140 एकड़ भूमि की जरूरत है.