scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में 11 नवंबर से शुरू होगी रेल सेवा, 3 महीने पहले हुई थी बंद

कश्मीर घाटी में 3 महीने बाद 11 नवंबर से रेल सेवा को बहाल करने का फैसला किया गया है. बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने के बाद बनिहाल-बारामूला रेल सेवा रोक दी गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • 11 नवंबर से रेल सेवा शुरू करने के आदेश
  • 3 दिन के अंदर जांच पूरी करने का निर्देश

कश्मीर घाटी में 3 महीने बाद 11 नवंबर से रेल सेवा को बहाल करने का फैसला किया गया है. बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने के बाद बनिहाल-बारामूला रेल सेवा रोक दी गई थी.

रेल विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि कश्मीर घाटी में रेल सेवा फिर से बहाल की जा रही है. कश्मीर के डीविजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 3 दिन के अंदर रेल ट्रैक की जांच पूरी की जाए. साथ ही 10 नवंबर को एक ट्रायल ट्रेन चलाई जाए. फिर 11 नवंबर को फिर से ऐसी ही ट्रेन चलाई जाए.

5 अगस्त को रोकी गई सेवा

Advertisement

5 अगस्त को उत्तर कश्मीर में बारामूला से और दक्षिण कश्मीर में बनिहाल से ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था. इसी दिन केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करते हुए विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया और 2 हिस्सों में बांटकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को 2 केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित कर दिया गया. जो 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आ गए.

बनिहाल से बारामूला तक के लिए ट्रेनें दैनिक यात्रियों के लिए आवागमन का एक अनुकूल साधन हुआ करती थी. इससे उनका वक्त और पैसा दोनों बचता था. दफ्तर आने-जाने वाले लोग भी ट्रेन से चलने को प्राथमिकता देते थे. खराब मौसम के दौरान लोग यहां से ट्रेन से बनिहाल जाते हैं और फिर वहां से जम्मू पहुंचते हैं.

करीब 3 महीने बाद अब फिर से ट्रेन घाटी में दौड़ेगी. हालांकि अब तक बंदी की वजह से रेलवे को भी रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि घाटी में सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संचालन को बंद करने का निर्णय लिया गया.

Advertisement
Advertisement