scorecardresearch
 

रेलमंत्री ने लॉन्च किया रेल गीत, कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने दी है आवाज

यह रेल गीत पांच मिनट की अवधि का है. इसके बोले हैं, 'भारत की रेल महान है. प्रगति की पहचान है. भारत की ये शान है. देश की ये जान है.'

Advertisement
X
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे को नई रफ्तार और कलेवर देने की कोशिश कर रहे रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को देश को रेल गीत की सौगात दी. दिल्ली के रेल भवन में भारतीय रेलवे के लिए रेल गीत को लॉन्च किया गया.

यह रेल गीत पांच मिनट की अवधि का है. इसके बोले हैं, 'भारत की रेल महान है. प्रगति की पहचान है. भारत की ये शान है. देश की ये जान है.' इसका एक तीन मिनट का शॉर्ट वर्जन भी है. कुल मिलाकर भारतीय रेलवे को एक साथ जोड़कर देश के विकास में भागीदार होने की अपील करता है.

इस रेल गीत को कविता कृष्णामूर्ति और उदित नारायण ने गाया है. रेलमंत्री को लगता है कि इस गीत के जरिए जहां वो एक तरफ 13 लाख रेल कर्मचारियों को बेहतर काम करने के लिए एकजुट कर सकेंगे, वहीं देशभर में यह रेलवे के महत्व को बताएगा

Advertisement
Advertisement