कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पार्टी जिलाध्यक्षों और युवा इकाइयों के अध्यक्षों को सरकार की ओर से शुरू की गई नकदी हस्तांतरण योजना के फायदे के बारे में बताएंगे, ताकि आम जनता तक इसे पहुंचाया जा सके.
राहुल गांधी देश के 51 जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों और युवक कांग्रेस के अध्यक्षों को संबोधित करेंगे. केंद्र सरकार यह महत्वाकांक्षी योजना आगामी एक जनवरी से लागू हो रही है. राहुल गांधी अपने स्थानीय नेताओं के जरिए जनता तक इसके फायदे की बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे.