मुंबई में एक बस में पुलिस से कथित मुठभेड़ में मारे गए राहुल राज के पिता ने शनिवार को कहा कि वे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के समक्ष न्याय की गुहार लगाएंगे.
राहुल के पिता कुंदन प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र की फर्जी मुठभेड़ में हत्या की गई. उनको अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और राहुल राज के कब्जे से बरामद सामान की सूची भी नहीं मिली है. सिंह ने कहा कि उनके पास न्याय पाने में सहायता के लिए राष्ट्रपति से आग्रह करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुंबई और बिहार पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. गौरतलब है कि राहुल राज को मुंबई में एक बस के अपहरण की कोशिश में गोली चलाने के कारण पुलिस ने मार डाला था.