कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार कर्जदार विजय माल्या को ‘डिफॉल्टर’ कहने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. राहुल ने अपनी किसान यात्रा के दौरान गोरखपुर से बस्ती जाते वक्त जनता से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा 'किसान खटिया ले जाता है तो वो (बीजेपी) उसे चोर कहते हैं, मगर जब माल्या जैसे उद्योगपति भाग जाते हैं तो उसे डिफॉल्टर कहते हैं.'
मालूम हो कि देवरिया में मंगलवार को राहुल गांधी की किसान यात्रा की शुरुआत पर रुद्रपुर में आयोजित ‘खाट सभा’ खत्म होने पर सभा में मौजूद लोगों के बीच चारपाइयों की लूट मच गई थी. बड़ी संख्या में लोग उन्हीं चारपाइयों को अपने साथ ले गए, जिन पर उनके बैठने का इंतजाम किया गया था. देवरिया की ये घटना मीडिया में काफी छाई रही. इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसके अगले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जवाबी हमला किया.
अगर गरीब खाट ले जाये तो आप लूट कहते हो,मगर जब Vijay Mallyaji जैसे लोग हज़ारों करोड़ रूपए ले जाएँ तो आप उन्हें Defaulter कहते हो-ये फर्क है!
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 7, 2016
राहुल ने संतकबीर नगर के खलीलाबाद कस्बे में खाट सभा लगाई. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी किसानों को गरीब समझते हैं लेकिन, 'मैं हमेशा महसूस करता हूं कि किसान हिन्दुस्तान की ताकत है.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि जनता परेशान है लेकिन मोदी पर कोई असर नहीं है. उत्तर प्रदेश में किसानों को केवल बिजली के बिल मिल रहे हैं ना कि बिजली.
जनता त्रस्त है मोदी जी मस्त हैं! https://t.co/DbvnRWFwUS
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 7, 2016
बीजेपी ने कहा- विजय माल्या कांग्रेस की 'औलाद'
बीजेपी ने विजय माल्या के मुद्दे पर राहुल गांधी पर पलटवार किया है. राहुल ने एनडीए पर विजय माल्या से नरमी बरतने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने कहा है कि विजय माल्या यूपीए के पूंजीवाद की परिभाषा का सटीक उदाहरण हैं. साथ ही बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया कि यूपीए ने पब्लिक सेक्टर के बैंको को विजय माल्या को कर्ज देने पर मजबूर किया था.