लोकसभा में बुधवार को स्मृति ईरानी के भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी थी. यही नहीं, पीएम ने इसके साथ ही 'सत्यमेव जयते' भी लिखा था. दो दिनों बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उसी ट्वीट को लेकर पीएम पर निशाना साधा है. राहुल ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी को रोहित वेमुला की मां का बयान सुनना चाहिए.
प्रधानमंत्री के ट्वीट की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री उस दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की मां की आवाज भी सुनें, जिसने आत्महत्या कर ली थी.' राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'सत्यमेव जयते, मोदीजी, रोहित वेमुला की मां के इन शब्दों को सुनिए.'
सत्यमेव जयते!
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 27, 2016
Modiji do hear these words of Rohith Vemula's mother: https://t.co/3ZWKusIysT
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में मानव संसाधन एवं विकास मंत्री के जेएनयू विवाद और रोहित वेमुला मुद्दे पर भाषण के वीडियो का लिंक भी शेयर किया था. लिहाजा, राहुल ने भी उसी अंदाज में वीडियो का लिंक साझा किया है.
सत्यमेव जयते!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2016
Do hear this speech by @smritiirani. https://t.co/1qPbKWbzUI
दूसरी ओर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित की मां राधिका ने भी स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा प्रताड़ना से मर गया. सरकार न्याय देने के लिए और कितनी बलि लेगी?' राहुल का ट्वीट ऐसे समय भी आया है, जब कांग्रेस ने घोषणा की कि वह लोकसभा और राज्यसभा में रोहित वेमुला के मुद्दे पर ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी.