भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे और राहुल गांधी से माफी की अपील करेंगे. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.
आपको बता दें कि गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने सुप्रीम कोर्ट में दायर राफेल विमान सौदे पर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण की तरफ से दायर याचिका पर अदालत ने कहा कि राफेल पर किसी FIR या जांच की जरूरत नहीं है.
Bharatiya Janata Party to hold countrywide protests tomorrow against Congress leader Rahul Gandhi and Congress party, over Rahul Gandhi's remarks on Rafale verdict. https://t.co/A2KzFE9nDb
— ANI (@ANI) November 15, 2019
अदालत के इसी फैसले के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रही है. बुधवार को भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला बोला और माफी मांगने की अपील की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने किया था पलटवार
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राफेल मामले में जांच के रास्ते खुल गए हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जस्टिस केएम जोसेफ के कमेंट को ट्वीट किया और कहा कि राफेल मामले में JPC बनानी चाहिए.
बता दें कि राफेल विवाद से ही जुड़े एक अन्य मामले में राहुल गांधी को सर्वोच्च अदालत से राहत मिल गई थी. राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सुप्रीम कोर्ट के नाम का इस्तेमाल करने पर अवमानना का मामला दायर किया गया था , इसमें राहुल गांधी की माफी को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.