scorecardresearch
 

सनी देओल भी होंगे करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल भी करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले आधिकारिक जत्थे का हिस्सा होंगे. इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से दी गई.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद सनी देओल भी जाएंगे करतारपुर (फाइल-IANS)
बीजेपी सांसद सनी देओल भी जाएंगे करतारपुर (फाइल-IANS)

  • 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होंगे
  • केंद्र सरकार से नवजोत सिंह सिद्धू को जाने की अनुमति मिली

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल भी करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले आधिकारिक जत्थे का हिस्सा होंगे. इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से दी गई.

पंजाब सीएमओ ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि गुरदासपुर के सांसद सनी देओल भी आधिकारिक जत्थे का हिस्सा होंगे. ये जत्था 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होगा. करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किलोमीटर की दूरी पर है. इसकी बुनियाद नवंबर, 2018 में रखी गई थी.

नवजोत सिंह सिद्धू को मिली अनुमति

इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीतिक मंजूरी मिल गई है जिससे वह 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकेंगे.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी. उन्होंने गुरुवार को तीसरी बार विदेश मंत्री एस जयशंकर को खत लिखा और जाने की अनुमति देने की बात कही थी.

नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे अपने तीसरे पत्र में कहा कि अगर उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से इजाजत नहीं मिलती है तो आम नागरिक की तरह वह भी नहीं जाएंगे, लेकिन अगर इस संबंध में किसी तरह का कोई जवाब नहीं आता है तो वह पाकिस्तान चले जाएंगे.

9 नवंबर को जाएगा जत्था

भारत की ओर से सिख श्रद्धालुओं का पाकिस्तान पहुंचना शुरू हो गया है. रविवार को 1100 से अधिक भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब पहुंचे, यहां पर श्रद्धालु नगर कीर्तन में हिस्सा लेंगे.

9 नवंबर को ही 500 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर साहिब जाएगा. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. पाकिस्तान की ओर से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में आने का न्योता दिया गया है.

Advertisement
Advertisement