मथुरा में किसानों और पुलिस के बीच शुरू हुए संघर्ष के बाद हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को पुलिस फायरिंग में हुई दो किसानों की मौत के बाद गुरुवार को मथुरा के बाज़ार बंद हैं और पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस बीच गुरुवार को बाजना में किसानों की महापंचायत हो रही है, जिसमें आंदोलन का रुख तय किया जाएगा.
बाजना ही वो जगह है, जहां दो दिन पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की थी और दो किसानों की मौत हो गई थी. यह पूरा मामला यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का है. किसानों का कहना है कि उन्हें ज़मीन के बदले जो मुआवज़ा मिल रहा है, वो नाकाफी है. यमुना एक्सप्रेस दिल्ली को आगरा से जोड़ रहा है.