scorecardresearch
 

कौन हैं पवन कुमार बंसल?

सालों बाद बिहार और बंगाल से निकलकर रेल मंत्री का कार्यभार पंजाब के पवन कुमार बंसल को मिला है. 64 साल के हो चुके पवन बंसल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं.

Advertisement
X
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

सालों बाद बिहार और बंगाल से निकलकर रेल मंत्री का कार्यभार पंजाब के पवन कुमार बंसल को मिला है. 64 साल के हो चुके पवन बंसल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं.

1982 में पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्‍यक्ष बनने वाले बंसल ने रेल मंत्री बनने के तीन महीने के अंदर रेल किराया बढ़ा दिया. इस मामले में वो अपने पुराने बिहार-बंगाल के रेल मंत्रियों से अलग निकले. लेकिन जहां वह अपने पुराने मंत्रियों की नकल करते दिखे वो था, इसी साल लोहड़ी के दिन पंजाब वालों को दिल्‍ली-चंडीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के रूप में तोहफा देना. पिछले सभी रेल मंत्री भी अपने अपने राज्‍यों को नई रेल सेवा उपहार में देते आए हैं.

पेशे से वकील रह चुके बंसल का जन्‍म 16 जुलाई 1948 को हुआ था. चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करने वाले बंसल चार बार लोकसभा के सदस्‍य बन चुके हैं. रेल मंत्री बनने से पहले वह संसदीय कार्य मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement

26 फरवरी को अपना पहला रेल बजट पेश करने वाले बंसल से उम्‍मीद की जा रही है कि वह एक लोक लुभावन बजट ही पेश करेंगे.

Advertisement
Advertisement